हापुड़। बुलंदशहर रोड स्थित मजीद पूरा की गली नंबर 8 मैं एक ही समुदाय के दो पक्षों में चोरी के सामान खरीदने को लेकर चले लाठी-डंडे तथा एक दूसरे पर किया पथराव घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी आरोपियों को छुड़ाने को लेकर पुलिस की pc2 पर आरोपियों ने किया पथराव घटना की सूचना पर जनपद के आला अधिकारी वह पुलिस बल मौके पर पर पहुंचकर दो आरोपियों को लिया हिरासत में घटनास्थल पर पहुंची महिला थाना प्रभारी सुनीता मलिक के सर पर हेलमेट न पहनने तथा दंगा नियंत्रण उपकरण के न होने पर अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने महिला थाना प्रभारी को जमकर डांट लगाई और कहा कि आप यहां ड्यूटी करने आए हैं या तमाशा देखने यह देखो मेरे पास भी हेलमेट है यदि आप पत्थर वाली जैसी घटनाओं पर जा रहे हैं तो दंगा नियंत्रण उपकरण साथ लेकर अवश्य चलें महिला थाना प्रभारी सर सर करती रही और चुपचाप अपनी गलती को महसूस करती नजर आई।
हापुड़ चोरी के आरोप में युवक को पकड़कर ले जा रही पुलिस पर पथराव।