मीरापुरः लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 12 लोगो पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने लॉक डाउन होने के बावजूद भी सड़कों पर बेवजह घूम रहे 12 लोगो पर धारा 188 की कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया है तथा सभी के घरो पर नोटिस चस्पा किया गया। बृहस्पतिवार की सुबह से ही सम्भलहेडा चौकी इंचार्ज एसआई करण नागर ने ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग जगह चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस की सख्ती को देखते हुए बेवजह सड़कों पर घूम रहे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मोमीन व मोहसिन पुत्रगण अजीज, शादाब पुत्र यामीन, शहजाद पुत्र काजी, कालू पुत्र बाबू, आसु पुत्र इस्लाम, इरशाद पुत्र सगीर, महबूब पुत्र सीमन, तौफीक पुत्र रफीक, इन्तखाब पुत्र शमशाद, आबाद पुत्र कमरूदीन, ताजीम पुत्र इरफान के विरुद्ध लॉक डाउन का उल्लंघन व शांति भंग करने के धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी के घरो पर नोटिस चस्पा कर दिया।
लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 12 लोगो पर मुकदमा दर्ज किया